नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में राउंड 4 के मुकाबले में कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज अभिनव मनोहर का तूफान मैदान पर नजर आया। अभिवन को आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा। इससे पहले अभिनव गुजरात टीम का हिस्सा थे और साल 2022 से 2024 तक वो इस टीम के साथ जुड़े रहे और उनकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये थी।
कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज अभिनव ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान व दूसरे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीता और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 43.2 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई। इसके बाद कर्नाटक ने 14.2 ओवर में 171 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
अभिनव मनोहर ने लगाया शतक, मयंक के बल्ले से निकला अर्धशतक
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज अभिवन मनोहर और मयंक अग्रवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की और 86 गेंदों पर 171 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अभिवन ने इस मैच में गजब की पारी खेली और अपनी इनिंग के दौरान 7 छक्के व 7 चौके भी लगाए। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए और मयंक का पूरा साथ निभाया। कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 41 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
वी कौशिक और हार्दिक राज की घातक गेंदबाजी
कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि हार्दिक राज ने 7.2 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज सरेंडर नजर आए। मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिवन सिंह ने टीम के लिए शानदार पारी खेली और एक छक्के और 7 चौकों के साथ नाबाद 71 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक वर्मा ने 38 रन जबकि राजेंद्र सिंह ने 30 रन का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के दम पर अरुणाचल प्रदेश की टीम 166 के स्कोर तक पहुंच पाई।