12.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

VHT: विजय हजारे के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे चहल, सामने आई पूरी जानकारी, बंगाल के लिए खेलेंगे अभिमन्यु ईश्वरन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ दिनों पहले हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेला था, लेकिन वो विजय हजारे ट्रॉफी में इस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। हरियाणा इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है और चहल जैसे खिलाड़ी का इसमें नहीं खेलना चौंकाने वाला तो जरूर है क्योंकि वो इस टीम के स्टार गेंदबाज हैं। चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं क्योंकि उनके और उनकी पत्नी धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ चुकी है। इस खबर के सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो शायद इसकी वजह से सैयद मुश्ताक अली में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने को लेकर जो सच्चाई सामने आई है वो कुछ और ही है।

क्रिकबज के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा चैंपियन हरियाणा की टीम अपने सफेद गेंद विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल के बिना ही आगे के मैच खेलेगी। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि चहल को इस टूर्नामेंट से उनके व्यक्तिगत कारणों से बाहर नहीं किया गया बल्कि ये क्रिकेट संबंधी फैसला था। अधिकारी ने कहा कि उनके नहीं खिलाने का फैसला उनसे बातचीत के बाद ही लिया गया क्योंकि हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ युवाओं को तैयार करना चाहते हैं। हमने टीम में युवा लेग स्पिन ऑलराउंडर पार्थ वत्स को मौका दिया है।

इस बीच बंगाल टीम प्रबंधन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के लिए टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। अभिमन्यु ईश्वरन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे और वो बैकअप ओपनर के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अभिमन्यु को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहले ही भारत भेज दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles