नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कथित तौर पर भारतीय टीम की घोषणा होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के खत्म होने का इंतजार कर रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय सेलेक्टर्स की परेशानी बढ़ा दी है कि टीम में किसे जगह दें और किसे अभी मौका नहीं दिया जाए।
विजय हजारे टूर्नामेंट में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन भी निरंतर रहा है और उन्होंने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार सातवां अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ओवर में ही कप्तान और इस टीम के लिए इस सीजन में रन बनाने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया।
मयंक के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने टीम की पारी को संभालने का काम किया और 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने स्मरण के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 128 रन की शानदार साझेदारी की और टीम की जीत में दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दम पर देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए और ऋतुराज गायकवाड़, माइकल बेवन, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 2000 रन 82.38 की औसत से बनाए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने के मामले में वो पहले नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिनका औसत 58.16 का रहा है जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन हैं जिनका औसत (57.86) का है जबकि विराट कोहली (57.05) और एबी डिविलियर्स (53.47) चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
पडिक्कल ने इससे पहले वाले मैच में यानी क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बड़ोदा के खिलाफ 102 रन की पारी खेली और अपनी इन पारियों से उन्होंने भारतीय वनडे टीम में एंट्री का दरवाजा खटखटा दिया है। उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 32 मैचों में 82.52 की औसत के साथ 2063 रन बनाए हैं और इस दौरान 3 शतक व 17 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए में उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 124 रन रहा है। देवदत्त भारत के लिए टेस्ट और टी20 प्रारूप में खेल चुके हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में वो डेब्यू नहीं कर पाए हैं।