नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में दूसरे चरण में मुंबई का सामना हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई को जीत तो मिली, लेकिन उसे जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस लो स्कोरिंग मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर तो टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। मुश्किल को आई मुंबई को श्रेयस ने अपनी तेज पारी के दम पर जीत दिला दी, लेकिन एक वक्त पर ये टीम काफी संकट में दिख रही थी।
मुंबई-हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद हैदराबाद ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 169 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। इसके बाद मुंबई ने इस मैच में 25.2 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया। दूसरी पारी में मुंबई की टीम गहरे संकट में आ गई थी जब टीम के 7 विकेट 105 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन फिर कप्तान श्रेयस और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला।
श्रेयस की तेज पारी से मुंबई को मिली जीत
हैदराबाद ने इस मैच में 169 रन बनाए थे और शायद मुंबई के कप्तान को लगा था कि टीम के अन्य बल्लेबाज ही इस मैच को जीत लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हैदराबाद के गेंदबाजों ने मुंबई को तकलीफ में डाल दिया और अंत में सूर्यकुमार यादव 8वें नंबर पर तो कप्तान श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। श्रेयस अय्यर ने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में फिर श्रेयस के साथ तनुष कोटियान (नाबाद 39 रन) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सरनु निशांत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
अर्थव अंकोलकर और आयुष महात्रे की घातक गेंदबाजी
हैदराबाद के लिए मुंबई के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 64 रन की पारी खेली जबकि अरावेली अवनीश ने 47 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अभिराथ रेड्डी ने 35 रन की पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा इस मैच में डक पर आउट हुए जबकि अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबिक आयुष महात्रे ने 3 सफलता हासिल की। तमुष कोटियान ने 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर को एक सफलता इस मैच में मिली। तनुष कोटियान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।