नई दिल्ली: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार (21 दिसंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘बी’ में कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इससे मुंबई ने 4 विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और दस छक्के लगाए। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दो बार 10 छक्के लगाने के मामले में यूसुफ पठान की बराबरी कर ली। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने अंगकृष रघुवंशी (6) को सस्ते में खो दिया, लेकिन आयुष म्हात्रे की 82 गेंदों पर 78 रन और विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तमोर की 94 गेंदों पर 84 रन ने दूसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की।
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी
इसके बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल दिखाया। उन्होंने कर्नाटक के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। अय्यर ने विद्याधर पाटिल को चार छक्के, विजय कुमार वैशाख को तीन और प्रवीण दुबे को दो छक्के लगाए। टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए। शिवम दुबे 36 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की अविजित साझेदारी की।
विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड उर्विल पटेल के नाम है। गुजरात के इस खिलाड़ी ने पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंद पर 100 रन बनाए थे। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है। उन्होंने बड़ौदा के लिए 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद पर शतक ठोका था।