नई दिल्ली: संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। इस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन फिर उन्हें विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। बाद में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आखिरी इसके पीछे क्या कारण था।
कैंप का हिस्सा नहीं बने थे संजू सैमसन
केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव विनोद एस कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वायनाड में एक कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें संजू सैमसन ने हिस्सा नहीं लिया था। फिर संजू को एक ईमेल भेजा गया जिसमें कहा गया था कि वो शिविर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हमने जो कैंप आयोजित किया था संजू उसका हिस्सा नहीं बने थे और हमें उनके बिना ही इसे आयोजित करना पड़ा था। इसके बाद हमें सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जो उसका हिस्सा बने थे और फिर इस मामले पर संजू के साथ आगे किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई।
संजू को टीम में शामिल करने पर किया जाएगा फैसला
अब यह सामने आया है कि संजू सैमसन ने खुद को उपलब्ध बताया है, लेकिन अब यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि केसीए उन्हें टीम में वापस लेता है या नहीं। केरल को हैदराबाद में चार और मैच खेलने हैं और सैमसन उन मैचों के लिए उपलब्ध हैं। संजू को फिर से टीम में शामिल करने को लेकर केसीए सचिन वने कहा कि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। संजू सैमसन ने हमें बताया है कि वो चयन के लिए उपलब्ध हैं और अब हमें उनके टीम में शामिल करने को लेकर फैसला करना है। हैदराबाद में पहले से ही केरल की पूरी टीम मौजूद है और इस टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं।
क्या संजू को मिलेगी केरल की कप्तानी
संजू सैमसन इस साल की शुरुआत में ICC T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। सैमसन शानदार फॉर्म में हैं और पिछले पांच T20I मैचों में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। संजू को आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी रिटेन किया है और यह देखना बाकी है कि उन्हें अगले सीजन में कप्तानी दी जाएगी या नहीं। वहीं अगर उन्हें केरल की टीम में उन्हें शामिल किया जाता है तो वो कप्तानी करेंगे या नहीं इस पर भी सबकी नजरें लगी होगी।