भोपाल । स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस अंडर -18 क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच एम एस डी -7 (महेन्द्र सिंह धोनी) व वीके -18 (विराट कोहली)हाउस के बीच खेला गया ।टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एम एस डी -7 ने 50 ओवरों के मैंच मै 42 ओवरों मैं 144/10 रन ही बनाए ,समृद्ध तिरकी ने 38 कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने 35 व यशराज सिंह सोलंकी ने 33 रन बनाए,वी के -18 की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने 3 देवांश यदुवंशी व विकास शर्मा क्रमशः 2-2 विकेट जबकि उज्ज्वल पालिवाल व क्रिश खण्डारे ने 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए वी के -18 ने145/6 रन 35 ओवरों मैं बनाक़र मैंच व प्रतियोगिता को जीत लिया कप्तान आदित्य ग़ौर ने आतिशी 66 रन विकास शर्मा ने 35 व मोहम्मद ज़ैद खान ने 15 रन बनाए ,एम एस डी -7 की ओर से कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने 3 जबकि हर्ष सेन ,अरबाज़ऊद्दिन व समृद्ध तिरकी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । मैंच मै शानदार गेन्दबाज़ी के लिए शिवांश चतुर्वेदी को मैन ऑफ द मैंच चुना गया ।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ गेन्दबाज़ :- उज्ज्वल पालिवाल (वीके -18)
(2) श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- आदित्य ग़ौर (वी के -18)
(3) मैन ऑफ द मैंच फ़ाइनल :-शिवांश चतुर्वेदी (वी के -18)
(4) मैन ऑफ द टूर्नामेण्ट :- प्रारब्ध मिश्रा (एम एस डी -7)
आज का मैंच :- अंडर 17 ग़्रुप (तीसरे स्थान के लिए मैंच ) एस टी -10 विरुद्ध युवी -12 प्रातः 9 बजे
आज अंडर -18 प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मै मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रिकेटर श्रीमान राजीव सक्सेना ने श्रीमान शान्ति कुमार जैन की अध्यक्षता मै खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ,इस अवसर पर कोच श्री सुमित तनेजा ,प्रदीप दुबे ,के डी गुप्ता व सनी भटनागर उपस्थित थे ।