17.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

VID vs MAH 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ बनाम महाराष्ट्र सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर की विदर्भ टीम ऋतुराज गायकवाड़ की महाराष्ट्र टीम से भिड़ेगी। विदर्भ इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और उसने अब तक टूर्नामेंट में हर मुकाबला जीता है। करुण नायर की टीम लीग चरण में छह में से छह जीत के साथ शीर्ष पर रही और क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को नौ विकेट से हराया। 33 वर्षीय नायर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने छह पारियों में पांच शतक लगाए हैं। इनमें लगातार चार शतक शामिल हैं। नायर वर्तमान में 664 रनों के साथ बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

विदर्भ बनाम महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (16 जनवरी) को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विदर्भ बनाम महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल किस समय होगा?
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

विदर्भ बनाम महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल कब और कहां देख पाएंगे?
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे।

महाराष्ट्र टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ओम भोसले, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), सत्यजीत बच्चाव, रजनीश गुरबानी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, प्रशांत सोलंकी, दिव्यांग हिंगणेकर, आरएस हंगरगेकर , हितेश वालुंज, धनराज शिंदे।

विदर्भ टीम

जितेश शर्मा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, ध्रुव शौरी, यश राठौड़, अपूर्व वानखेड़े, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे, आदित्य ठाकरे, अथर्व तायडे, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भुटे, शुभम दुबे, अमन मोखड़े, यश कदम, प्रफुल्ल हिंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles