36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

विदर्भ ने रणजी खिताब जीतकर इतिहास रचा

इंदौर। विदर्भ ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल में 9 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 295 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 547 रन बनाए और दिल्ली पर 252 की विशाल बढ़त हासिल की। इसके बाद दिल्ली की दूसरी पारी 280 रन पर ऑलआउट हो गई और विदर्भ को 29 रन का आसान लक्ष्य मिला। विदर्भ ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहली पारी में विदर्भ ने दिल्ली को रजनीश गुरबानी (6/59) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 295 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद विदर्भ ने 547 रन बनाकर 252 रन की बढ़त हासिल कर ली। विदर्भ के लिए अक्षय वाडकर ने सबसे ज्यादा 133 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली दूसरी पारी 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से ध्रुव शोरे ने 61 रन और नितीश राणा ने 64 रन की पारी खेली। ये लगातार दूसरा मौका है जब किसी टीम ने पहली बार रणजी खिताब पर कब्जा किया है। पिछले सीजन गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। विदर्भ की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे रजनीश गुरबानी, जिन्होंने मैच में हैट्रिक समेत कुल 8 विकेट लिए। इसके अलावा आकाश वाडकर (133) ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन किया। मैच के चौथे दिन विदर्भ ने अपनी पारी 528/7 के स्कोर से आगे बढ़ाई। सिद्धेश नेरल (74) सुबह के सत्र में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। सैनी की गेंद पर विकेटकीपर पंत ने नेरल का कैच लपका।
रजनीश गुरबानी और आकाश वाडकर रहे विदर्भ की जीत के नायक
तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज आकाश वाडकर (133) अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और खेजरोलिया की गेंद पर नितीश राणा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। आदित्य ठाकरे को सैनी ने शोरे के हाथों कैच आउट कराकर विदर्भ की पहली पारी समाप्त की। विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 252 रन की भारी-भरकम बढ़त हासिल की। दिल्ली की तरफ से नितिन सैनी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। आकाश सुदन और कुलवंत खेजरोलिया ने दो-दो विकेट लिए। नितिश राणा को एक सफलता मिली।
दूसरी पारी में भी असफल रही दिल्ली की बल्लेबाजी
दिल्ली की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुणाल चंदेला (9) व गौतम गंभीर (36) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ध्रुव शोरे (62) और नितीश राणा (64) ने दिल्ली को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। सरवटे ने शोरे को विकेटकीपर वाडकर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रजनीश गुरबानी ने नितीश राणा को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और विदर्भ की वापसी कराई। इसके बाद ऋषभ पंत (32), हिम्मत सिंह (0), मनन शर्मा (8), विकास मिश्रा (34), नितिन सैनी (5), आकाश सुदन (18) कोई भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिका और दिल्ली की पूरी टीम 280 रन पर ढेर हो गई। विदर्भ की तरफ से अक्षय वखरे ने चार और आदित्य सरवटे ने तीन विकेट लिए। रजनीश गुरबानी ने दो जबकि सिद्धेश नेरल को एक विकेट मिला। 29 रन के आसन लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ को एकमात्र झटका कप्तान फैज फजल (2) के रूप में लगा। खेजरोलिया ने फजल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद संजय रामास्वामी (9*)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles