भोपाल: गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही विधायक कप u12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच अरेरा क्रिकेट क्लब और रेलवे गर्वित क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में अरेरा अकादमी ने रेलवे गर्वित को 40 रनों से पराजित किया।
अरेरा क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर मे 247 रन बनाए जिसमें विवान् ने 40 और केतन ने 42 रन बनाए। कुशाल और आर्यन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी रेलवे गर्वित 207 रन पर आल आउट हो गई जिसमें नीलन्ग् ने 106 रन बनाए। रुद्रकर्श् ने 2 और विराट ने 1 विकेट लिया। नीलन्ग् को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच चूना गया। उन्हें रेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश सेनानी ने पुरस्कार किया इस मौके पर आयोजन पंकज कुमार भी मौजूद थे।