भोपाल। राजधानी में पिछले आठ दिनों से चल रहे शतरंज भोपाल ओपन टूर्नामेंट का समापन समारोह मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला और मध्य प्रदेश खेल एवं युवक कल्याण डायरेक्टर डाॅ. एस.एल. थाऊसेन (आईपीएस), एवं एस.एन रूपला (आईएएस) की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
भोपाल ओपन ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब वियतनाम के ग्रांडमास्टर ट्रान मिन्ह नें अपने नाम कर लिया। उन्होने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम राउंड में स्लोवाकिया के ग्रांडमास्टर माणिक मिकुलस को पराजित करते हुए 09 अंको के साथ प्रतियोगिता में विजेता बनने का कारनामा किया।
किंग इंडियन डिफेंस में हुए इस मुकाबले में ट्रान नें शुरुआत से ही सफेद मोहरो से खेलते हुए बढ़त बनाए रखी थी और खेल की 19 वीं चाल में ट्रान ने बेहद शानदार अंदाज में अपने घोड़े की अच्छी चाल से अतिरिक्त प्यादा हासिल कर लिया जो बाद में उनकी जीत का आधार बना। ट्रान को 02 लाख रुपए का पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा गया।
दूसरे स्थान पर भी वियतनाम के ही खिलाड़ी का कब्जा रहा और पिछले वर्ष के विजेता नुएन वान हुय ने अंतिम राउंड में भारत के उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेलते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार 08 अंको पर रहते हुए उपविजेता के स्थान पर कब्जा जमाया।
तीसरे स्थान पर भारतीय रेल्वे के श्याम निखिल ने कब्जा जमाते हुए भारत को शीर्ष तीन में कायम रखा उन्होंने अंतिम राउंड में हमवतन राजेश नायक को पराजित करते हुए 08 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरा स्थान हासिल किया।
शीर्ष 10 में चौथे से लेकर दसवें स्थान तक क्रमशः भारत के राहुल वी.एस. , विघ्नेश एन.आर., उत्कल रंजन साहू, वियतनाम के ट्रान मिन्ह थाँग, भारत के रत्नाकरण , बेलारूस के अलेक्सेज आलेक्सन्द्रोव और कजाकिस्तान के मोहम्म्द खुसेनखोजोव रहे।
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों में प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी फीडे मास्टर अनुज श्रीवत्रि ने अंतिम मुकाबला हमवतन एस. नितिन से ड्रॉ खेला और 13वें स्थान पर रहे उन्हे मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार दिया गया। प्रदेश के फीडे मास्टर अनित गजवा ने अंतिम राउंड में ग्रांडमास्टर आर.आर. लक्ष्मण को ड्रॉ पर रोका और प्रदेश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। वुमेन कैंडीडेट मास्टर नित्यता जैन को अंडर 15 बालिका वर्ग का प्रथम स्थान हासिल हुआ।