भोपाल। 19 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक दिल्ली में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के पुरुष सीनियर का एक दिवसीय मुकाबला आज का पहला मैच मध्यप्रदेश और हैदराबाद के बीच खेला गया ,जिसमे हैदराबाद टीम ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
शुभम शर्मा की कप्तानी में उत्तरी मध्यप्रदेश टीम 48.2 ओवर में 231 रन बनाकर आल आउट हो गयी ,जबकि टीम के लिए सबसे अधिक रन रजत पाटीदार (49) और सारांश जैन ने (45) रन बनाकर टीम का स्कोर 231 रन का टारगेट देने में अहम रोल निभाया।
जबकि 231 रन के टारगेट का पीछा करने उत्तरी हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गवां कर महज 47.4 ओवर में जीत हासिल कर लिया। टीम के जीत के लिए तन्मय अग्रवाल (83) और रोहित रायडू ने (78) रन बनाकर टीम के जीत के मुख्य रोल निभाया .