भोपाल। 10वीं सीनियर नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भोपाल जिले के विजय शांत कुमार ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। भोपाल को इस चैंपियनशिप में कुल दो पदक मिले। जबलपुर में खेली गई चैंपियनशिप में विजय ने व्यक्तिगत पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं टीम पूमसे में विजय, मुकेश अंजनिया और नवीन कुमार की तिकड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। भोपाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन और उपाध्यक्ष वसीम उद्दीन सिद्दिकी ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में देशभर के 700 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।