भोपाल | प्रकाश टाइगर क्लब ने चौथा विजयराम चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने रविवार को बाबे आली मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में जीतू इलेवन को छह विकेट से हराया। यहां जीतू इलेवन ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए। इसमें मंजीत ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। प्रकाश टाइगर क्लब की ओर से हितेश खरे ने तीन विकेट चटकाए। प्रकाश टाइगर क्लब ने जरूरी रन 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए। रवि नरवारे 97 रन की शानदार पारी खेली। जीतू इलेवन की ओर से राहुल, जसवंत और मंजीत को एक-एक विकेट मिले। रवि को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। उनके अलावा मंजीत गिरजे को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, यशवंत पारोचे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विजय को विकेटकीपर चुना गया। पुरस्कार वितरण चिमन लाल कल्याणे, नारायणदास, सुशीला चौधरी और आयोजन प्रमुख अरविंद चौधरी ने किया।