32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मुक्केबाज विजेंदर ने पेशेवर र्सिकट में लगातार 10 जीत दर्ज की

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार रात अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव किया। इस तरह उन्हें अभी तक पेशेवर र्सिकट में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। इस जीत से विजेंदर ने पेशेवर र्सिकट में लगाता 10 जीत दर्ज की। बत्तीस वर्ष के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज का अभी तक पेशेवर करियर में सफर शानदार रहा है, उन्होंने सभी नौ फाइट जीतीं। आज की रात भी कुछ अलग नहीं रही और खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में वह ‘रम्बल राजस्थान’ के बादशाह रहे। पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरूआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की।
आज के मुकाबले में विजेंदर के दो टाइटल दांव पर थे और जिन्हें वो 34 वर्षीय अफ्रीकी मुक्केबाज अमेजू को मात देकर बचाने में सफल रहे। विजेंदर इस फाइट को जीतने के बाद भी डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने रहेंगे। वैसे विजेंद्रे के लिए भी यह मुकाबला इतना आसान नहीं था। विजेंद्रे की तरह ही अमेजू का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। अब तक अमेजू 25 मुकाबले लड़े थे जिसमें से उन्होंने 23 में जीत दर्ज की थी। और इन 23 में से 21 मुकाबले तो तो उन्होंने नॉकआउट जीते थे। लेकिन 26वें मुकाबले में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। विजेंदर के हाथों मिली यह उनके करियर की तीसरी हार है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles