भोपाल। डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन द्वारा गुजराती समाज भवन, टी टी नगर, राजधानी भोपाल में आयोजित 38 वीं राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता के आज अंतिम दिन भाजपा (मध्यप्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुनावत ने विजेता प्रतियोगियों को पुरुस्कार प्रदान किये। श्री लुनावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि “कराते” का उद्गमस्थल हमारा देश भारत ही है, यह ऐसा खेल है जो ना सिर्फ शरीर को स्वस्थ करता है, साथ ही आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है, आज के परिपेक्ष्य में लड़कियों के लिए इसे सीखना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। श्री लुनावत ने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भाजपा सरकार ने सदा ही खेलों को बढ़ावा दिया है, फिर इस खेल से तो महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का हित भी जुड़ा है अतः हर संभव मदद की जाएगी, खुशी इस बात की अधिक है कि प्रतियोगियों में बालक एवं बालिकाओं की संख्या बराबर ही है । इस अवसर पर आल इंडिया कराते फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह, म.प्र. कराते एसोसिएशन के सचिव श्री जमाल अब्दुल नासिर, उपाध्यक्ष श्री संजय थवाईत, कोषाअध्यक्ष श्री पी जी वासवान नायर सहित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।