40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

विक्रम अवॉर्ड-शिवराज सिंह,राज्यवर्धन सिंह राठौड़,यशोधरा राजे सिंधियां मंगलवार को 28 खेल हस्तियां को पुरस्कृत करेंगे

भोपाल।मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग 10 विक्रम अवार्डियों समेत कुल 28 खेल हस्तियाें को विक्रम अवॉर्ड समारोह में अलंकृत करेगी। इसमें 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य, दो कोचों को विश्वामित्र, एक मलखंभ खिलाड़ी को प्रभाष जोशी तथा एक खिलाड़ी को लाईफ टाइमअचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। खेल नीति अनुसार विक्रम अवार्डियों को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। इसलिए 10 विक्रम अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी पुरस्कृत होते ही सरकारी नौकरी के हकदार हो जाएंगे। इन्हें नौकरी के अलावा एक-एक लाख रुपए भी मिलेंगे। जबकि जूनियरों 50-50 hjar रुपए मिलेंगे। एथेंसओलिंपिक 2004 में देश के लिए रजत जीतने वाले निशानेबाज व केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार rat को भोपाल आएंगे। वे मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधियां के साथ प्रदेश के विक्रम अवार्डियों व रियो ओलिंपिक व पैरालिंपिक के पदक विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। यह समारोह दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा। इससे पहले सुबह 11.00 बजे वे मप्र राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी में 50 मीटर रेंज के विस्तारीकरण का भूमिपूजन भी करेंगे।

ओलिंपिक चैंपियनों को भी पुरस्कृत करेंगी प्रदेश सरकार

रियो ओलिंपिक की कांस्य विजेता पहलवान साक्षी मलिक को प्रदेश सरकार मंगलवार को 50 लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत करेंगी। यह राशि टीटी नगर स्टेडियम में विक्रम अवॉर्ड समारोह के दौरान भेंट की जाएगी। इसी समारोह में रियो पैरालिंपिक के स्वर्ण विजेता एथलीट देवेंद्र झाझरिया, मरियप्पन थंगावेलू, रजत विजेता दीपा मलिक और कांस्य विजेता वरुण सिंह भाटी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।इसमें स्वर्ण विजेताओं को 50-50 लाख, रजत विजेता को 40 लाख और कांस्य विजेता को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। समारोह में मप्र अकादमी की चार हॉकी खिलाड़ी अनुराधा देवी, सुशीला चानू, रेणुका यादव और एल फैली को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये चारों रियो ओलिंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चयनित मप्र अकादमी की सात खिलाड़ियों में शामिल थीं। तीन अन्य खिलाड़ी प्रीति दुबे, मोनिका मलिक, पूनम रानी और उनके कोच परमजीत सिंह को खेल विभाग पहले ही 5-5 लाख भेंट कर चुका है। इस तरह खेल विभाग विक्रम अवार्ड समारोह में कुल दो करोड़ दस दस लाख रुपए ओलिंपियनों को बांटेगा। रजत विजेता पीवी सिंधु पिछले विक्रम अवॉर्ड समारोह में 50 लाख तथा अंकित शर्मा पांच लाख रुपए से पुरस्कृत हो चुके हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles