विकास शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी चैम्पीयन बनी
भोपाल। सीहोर मै खेली जा रही अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी व एन सी सी सी के बीच फ़ाइनल मेच खेला गया ,टास जीतकर एन सी सी सी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया ,और कुल 150/10 रन 39 .4 ओवरों मै बनाए ,मीत त्रिपाठी ने 32रन गौरांग जाधवानी 41 रन बनाए ,मयंक अकादमी की ओर से प्रारब्ध मिश्रा व यजुष मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए ,जबकि दुर्गेश हटकर ,शिवांश चतुर्वेदी व हर्ष सेन ने क्रमशः1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक अकादमी ने विकास शर्मा के नाबाद 57 रन व आयुष सिंह के नाबाद 36 रनो की मदद से 38 ओवरों मैं 154/4 रन बनाकर मेच व प्रतियोगिता को छः विकेट से जीत लिया।एन सी सी सी की ओर से सागर ने 2 जबकि कृष्णपाल व मोह० जैद ने 1-1 विकेट लिए ।
इस प्रकार मयंक अकादमी ने फ़ाइनल को जीतकर चम चमाती ट्रोफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया
मेच मै शानदार बल्लेबाज़ी के लिए विकास शर्मा को मैन ओफ द मेच का पुरस्कार दिया गया ।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :-
(1) मैन ओफ द मैच फ़ाइनल :- विकास शर्मा (मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी )
(2) मैन ऑफ़ द टूर्नामेण्ट :- क्रिश मल्होत्रा (मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी)
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अथिति श्रीमान एस एन पहलवान आजीवन सदस्य एम पी सी ए ने श्रीमान दीपक पाटिल आर आइ सीहोर की अध्यक्षता मैं व श्रीमान मनीष तिवारी अध्यक्ष सीहोर ज़िला क्रिकेट संघ व श्रीमान वीरेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष ज़िला क्रिकेट संघ के विशेष आतिथ्य मैं किया ।