39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पेरिस ओलंपिक की जर्सी में विधानसभा पहुंचीं विनेश फोगाट, क्या संन्यास के फैसले पर लेंगी U टर्न?

नई दिल्ली: रेसलर से नेता बनी विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक करियर की आधिकारिक शुरुआत की। विनेश चुनाव के बाद पहली बार विधानसभा पहुंची और इस दौरान उनके कपड़ों ने सभी का ध्यान खींचा। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जो विनेश सूट सलवार में नजर आईं, शपथ लेने के लिए उन्होंने पेरिस ओलंपिक की जर्सी को चुना। उनके इस फैसले से यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि किया विनेश फोगाट रेसलिंग से संन्यास के फैसले पर यू टर्न लेंगी।

विनेश ने कहा खिलाड़ी हूं

विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक एक बुरा सपना साबित हुआ था। वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। इसके बाद भारत लौटने से पहले ही उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने उसी जर्सी को पहनकर अपने विधानसभा के सफर की शुरुआत करने का फैसला किया। विनेश से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जो कहा उससे फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि विनेश रेसलिंग में वापसी कर सकती है। मैं खिलाड़ी हूं, और खिलाड़ी ही रहना चाहतें हैं। जो खिलाड़ियों की भावना होती है उसी के साथ आज यहां आई हूं।’

विनेश ने लड़ाई के लिए तैयार

विनेश फोगाट ने यहां यह भी कहा कि उनकी असल लड़ाई अब शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘आज मैच असल मायनों में एमएलए बनूंगी जब मैं शपथ लूंगी। लोगों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है। मैंने कहा था कि मेरी लड़ाई तब शुरू होगी जब मैं सदन में पैर रखूंगी। लोगों ने लड़ाई लड़ी, हम मेरा काम है कि मैं अगले पांच साल तक विधानसभा में उनकी लड़ाई लड़ूं।’

2032 ओलंपिक तक खेलना चाहती थी

विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार इंटरव्यू में कहा था कि वह 2032 ओलंपिक खेलना चाहती थी। उनका सपना था कि वह और उनकी भतीजी एक साथ ओलंपिक जाए। विनेश ने अब खुद को खिलाड़ी बताकर एक बार फिर से इशारा दे दिया है कि वह रेसलिंग में वापसी कर सकती है। विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में भी देश के लिए मेडल ला चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles