25.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024

पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने वालीं विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा के लिए हुई क्वालिफाई

नई दिल्ली: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में भले ही 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई हों लेकिन हरियाणा की जनता ने उन्हें विधानसभा के लिए क्वालिफाई करा दिया। विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश बैरागी से 6015 वोट से जीत ली। विनेश और योगेश को छोड़कर बाकी सभी की जमानत जब्त हो गई। हालांकि पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक सफर उनका एकतरफा रहा था लेकिन विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान वह कई बार आगे पीछे होती रही लेकिन अंतत:जीत उनकी झोली में ही आई।

महज दो महीने में विनेश रेसलर से सफल राजनेता कैसे बनीं इसकी कहानी भी उनकी जीत की तरह ही रोचक है। विनेश फोगाट सात अगस्त को पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाईं हो गईं थीं। सोशल मीडिया पर उनके लिए फैंस की भावनाएं नजर आई। हर कोई विनेश के साथ खड़ा नजर आ रहा था। कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स एट्रीब्यूशन में आखिरी उम्मीद टूटने के बाद विनेश जब भारत लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर ही एक तरह से उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हो गई थी।

शुरू हुआ सफर

एयरपोर्ट पर विनेश को लेने कई लोग पहुंचें जिसमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विजेंदर सिंह शामिल थे। वहीं हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पर विनेश के साथ नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं विनेश जब अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहने गाड़ी पर चढ़ीं तब दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ नजर आए। यह रैली लगभग 14 घंटे बाद विनेश के गांव बलाली जाकर खत्म हुई। दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी ने ही विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने की खबरों को हवा दी।

जॉइन की कांग्रेस

इसके बाद अगले एक महीने तक विनेश कई इवेंट्स में शामिल हुईं। वह किसान आंदोलन में भी गईं और धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उनसे राजनीति में जाने को लेकर सवाल किए गए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। आखिरकार विनेश फोगाट ने छह सितंबर को कांग्रेस का दामन थामा। इसी दिन उन्हें जुलाना से कांग्रेस का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया।

बदल गया विनेश का रंग-रूप

विनेश फोगाट ने राजनीति के लिए खुद को पूरी तरह बदल दिया। वह मैट से दूर जमीन पर उतरकर वोट मांगती नजर आई। ट्रैक सूट और सिंगलेट में नजर आने वाली विनेश फोगाट सूट पहनकर पर दुपट्टा रखे नजर आई। खुद को भारत की बेटी कहने वाली जींद की बहू बन गई। बड़े-बूढ़ों के सामने अपने साथ हुई नाइंसाफी के बारे में बात की। सबसे अहम भारतीय रेसलर विनेश फोगाट, विनेश फोगाट राठी बन गईं। जनता ने उनके इस नए रूप को भी भरपूर प्यार दिया और भारत की बेटी, जुलाना की विधायक बन गई।

जुलाना में रैलियां

बीता एक महीना विनेश ने जुलाना में रैलियां करके बिताया। मैट पर पसीना बहाने वाली विनेश धूप और गर्मी में कांग्रेस के लिए वोट मांगती नजर आईं। यहां भी खेल विनेश से दूर नहीं रहा। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में हुए डिस्क्वालिफिकेशन पर लगातार बात की और मेडल हाथ से गंवाने का कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को बताया। विनेश ने हर बार यही कहा कि उनका मेडल न आने का कारण भारतीय सरकार थी जिसने पेरिस में उनका साथ नहीं दिया। इसके साथ ही बीते साल रेसलर्स लोगों में विनेश के प्रति हमदर्दी नजर आई जो कि वोट में बदल गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles