भोपाल। मंदर महाले के 108 व नयन चवन के नाबाद 106 रन की शतकीय पारी के बदौलत आज नागपुर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से मात दी ।
विनोद मांकड़ ट्रॉफी में मध्यप्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाये। मध्यप्रदेश के लिए सर्वाधिक रन अरफान अली 78, राहुल चंद्रौल 60, व साद बग्गड़ ने 40 रन की पारी खेली जबकि शेष बल्लेबाज कुछ ज्यादा ख़ास नहीं कर सके और एक के बाद एक पवेलियन की राह चलते गए। विदर्भ के गेंदबाज हर्ष ने 3 विकेट व रोहित को 2 सफलताएं मिलीं।
जवाबी पारी खेलने उतरी विदर्भ की टीम ने 45.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए। टीम की जीत के असल हीरो मंदर महाले व नयन चवन रहे दोनों ने शतकीय पारी खेल कर टीम को आसान जीत दिलाई। मध्यप्रदेश के लिए ऋषभ व प्रंकेश ने 1-1 विकेट लिए।