मेलबर्न। टीम इंडिया 72 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने ऑस्ट्रलिया की धरती पर अब तक 71 साल में 31 सीरीज, 98 टेस्ट मैच 28 कप्तानों की कप्तानी में खेली गई लेकिन जीतने में एशियाई देश के सिर्फ विराट कोहली कामयाब रहे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रॉ छूटा और इस तरह भारतीय टीम सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 1947-48 से 2018-19 के दौरान 29 कप्तानों ने मशक्कत की, लेकिन सफलता सिर्फ विराट कोहली को मिली. इनमें विराट कोहली समेत भारत के 13 कप्तान, पाकिस्तान के 10 कप्तान और श्रीलंका के 5 कप्तान शामिल हैं, जबकि बांग्लादेश का एक कप्तान है. यानी ऑस्ट्रेलिया में जो 28 कप्तान नहीं कर सके, विराट ने वो कारनामा कर दिखाया.
एशियाई कप्तान जो ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीत पाए
भारत के 13 कप्तान-
लाला अमरनाथ, चंदू बोर्डे, मंसूर अली खान पटौदी, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले,वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली (सिर्फ कोहली को छोड़ कर)
पाकिस्तान के 10 कप्तान-
हनीफ मोहम्मद, इंतिखाब आलम, मुश्ताक मोहम्मद, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, इमरान खान, वसीम अकरम, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ, मिस्बाह उल हक
श्रीलंका के 5 कप्तान –
रंजन मदुगले, अर्जुन रणतुंगा, अरविंद डी सिल्वा, मर्वन अटापट्टू, महेला जयवर्धने
बांग्लादेश का 1 कप्तान –
खालिद महमूद
विराट कोहली ऐसे एशियाई कप्तान बन गए जो 30 सीरीज के बाद 31वीं सीरीज में पहली बार अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हुए. यानी भारत (1947/48-2018/19) को 12वीं सीरीज में जीत मिली. पाकिस्तान (1964/65-2016/17) ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12, श्रीलंका (1987/88-2012/13) 6 और बांग्लादेश (2003) ने एक सीरीज खेली है, लेकिन वे अब भी सीरीज जीत से दूर हैं.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई. इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका की टीमें ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे चुकी हैं.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ऐसी 8वीं विदेशी धरती रही जहां भारत को टेस्ट सीरीज में जीत हासिल हुई. भारत ने इससे पहले तक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी पाई थी. लेकिन उसे साउथ अफ्रीका में अब तक सीरीज जीत नहीं मिली है.