22.2 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

Virat Kohli: T20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर अजीत अगरकर का बड़ा बयान

नई दिल्ली: जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसी होगी, इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. चर्चाओं के बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. दरअसल, वेस्टइंडीज और यूएए में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. वहां की पिच धीमी होती है. कोहली की बल्लेबाजी शैली को देखते हुए चयनकर्ता उनकी जगह युवा खिलाड़ी को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि यह बात कितनी सही है इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट की माने तो चयनकर्ता अजीत अगरकर खुद विराट कोहली से इसको लेकर बात करने वाले हैं.

कोहली को पहले ही बता दिया है कि उन्हें खासकर टी-20 में अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा. यही कारण था कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में विराट ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की थी . रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि चयनकर्ताओं की राय है कि वेस्टइंडीज के धीमे विकेट एक बल्लेबाज के रूप में कोहली के स्वाभाविक खेल के अनुकूल नहीं होंगे. इसलिए, चयन समिति अपने विकल्पों का आकलन कर रही है विराट कोहली के टी-20 टीम में नहीं रहने से सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे जिससे टीम को बड़े टी-20 टूर्नामेंट में मदद मिल सकेगी. वहीं, अब आईपीएल का आगाज होने वाला है. इस आईपीएल में कोहली आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे तो फिर उनको टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल हो जाएगा. 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले मैच में आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबला होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles