नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठा. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. उनके साथ-साथ ऋषभ पंत भी खेलेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं.
खबर के मुताबिक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋषभ पंत और विराट कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा है. ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं. डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ''विराट को मुंबई के क्रिकेटर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए. वे जब भी उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही है, उनके भारतीय टीम के खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों के लिए आते हैं.''
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन –
कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. विराट सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. कोहली ब्रिसबेन में महज 3 रन ही बना पाए थे. इससे पहले एडिलेड में 7 रन और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलते हैं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी –
भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अभी तक घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते थे. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ और भी नाम शामिल हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ने इसको लेकर सख्त रवैया अपना लिया है. बीसीसीआई ने हाल ही में रिव्यू मीटिंग की थी. इसके बाद खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में खेलना अनिवार्य किया गया है.
घरेलू क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता सूची में रखनी चाहिए
अरुण जेटली ने कहा, “घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है। नेशनल ड्यूटी पर होने पर कोई हिस्सा नहीं ले सकता है। अन्यथा, उन्हें हिस्सा लेना चाहिए। चूंकि खिलाड़ियों का प्रबंधन एनसीए और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाता है इसलिए उनके लोड मैनेजमेंटआदि के आधार पर कई चीजें हैं। लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता सूची में रखनी चाहिए,जो असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है।”
कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में हिस्सा लिया था
कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में हिस्सा लिया था। जब रोहन जेटली से पूछा गया कि क्या डीडीसीए ने कोहली से संपर्क किया है या नहीं, तो उन्होंने कहा, “हमने संपर्क किया है या नहीं, इस संबंध में मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और सीएसी संपर्क में होंगे और चीजों को समन्वयित कर रहे हैं, इसलिए यह ऐसी चीज है जिस पर वे बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते हैं।”
कोहली की मौजूदगी से दिल्ली के उभरते क्रिकेटरों को होगा फायदा
रणजी ट्रॉफी के शेष दो दौर 23 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। इसमें दिल्ली का राजकोट में सौराष्ट्र से मैच है। फिर 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में अपने अंतिम ग्रुप मैच में रेलवे से खेलेगी। जेटली ने जोर देकर कहा कि कैंप में कोहली की मौजूदगी दिल्ली के उभरते क्रिकेटरों पर दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ सकती है।
विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ एक कैंप का हिस्सा बनना बहुत बड़ी बात
रोहन जेटली ने कहा, “आप देखिए, यह असाधारण है क्योंकि यह केवल खेल की बात नहीं है, आप एक क्रिकेटर के अनुभव से भी सीखते हैं। ड्रेसिंग रूम शेयर करना, विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ एक कैंप का हिस्सा बनना बहुत बड़ी बात है। मैं एक वकील भी हूं, इसलिए जब आप किसी वरिष्ठ वकील की सहायता करते हैं या आप किसी महत्वपूर्ण मामले पर काम कर रहे होते हैं, तो हो सकता है कि आप उस पर बहस न कर पाएं, लेकिन आप उस प्रक्रिया में बहुत कुछ सीखते हैं।” दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने रणजी ट्रॉफी कैंप पर आईपीएल टीम के साथ ट्रेनिंग को प्राथमिकता दी।