नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को विराट कोहली ने खास स्टाइल में जीत का जश्न मनाया। मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली केएल राहुल के स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं। वहीं, इस विराट कोहली के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
केएल राहुल ने मनाया था अनोखे अंदाज में जश्न
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर में हरा दिया था। इस मैच में केएल राहुल नाबाद 93 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुछ खास स्टाइल में भी जश्न मनाया था और अपने होम ग्राउंड होने का भी इशारा किया था।
कोहली ने राहुल को किया कॉपी
वहीं, अब विराट कोहली ने भी केएल राहुल के इस स्टाइल को फिर से दोहराया है। दरअसल, रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली वर्सेस आरसीबी का मैच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने अपनी पिछली हार का बदला लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।
केएल राहुल ने किया इशारा
वहीं, मैच के अंत में विराट कोहली और केएल राहुल एक-दूसरे से मिले। इस दौरान कोहली ने राहुल के पुराने स्टाइल को कॉपी किया। इस दौरान केएल राहुल ने ‘विराट कोहली पवेलियन’ की ओर इशारा किया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए गले लगे।