19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

विराट कोहली ने ठोका अर्धशतकों का तूफानी ‘शतक’, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया कमाल

नई दिल्ली : Virat Kohli Records: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के मैदान पर अपने टी20 इंटरनेशनल की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी। विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले विराट कोहली ने इस तूफानी अर्धशतक के दम पर कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।

विराट कोहली भारत की ओर से अर्धशतकों का शतक लगाने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। जी हां, विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे भारत के पांचवें क्रिकेटर हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धौनी और सौरव गांगुली ने ये कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

ऐसे विराट कोहली ने पूरे किए 100 अर्धशतक
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक अर्धशतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 54 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 24 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से अब तक 22 अर्धशतक निकले हैं। इस तरह 31 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़ दिए हैं।

सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

164 अर्धशतक – सचिन तेंदुलकर

146 अर्धशतक – राहुल द्रविड़

108 अर्धशतक – एमएस धोनी

107 अर्धशतक – सौरव गांगुली

100 अर्धशतक – विराट कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 164 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 100 शतक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं। सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 153 अर्धशतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (149) तीसरे नंबर, राहुल द्रविड़ (146) चौथे और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (146) पांचवें पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने सबसे कम मैचों में किया कमाल
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने महज 398 मैचों में 70 शतकों के साथ 100 अर्धशतक भी पूरे किए हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले किसी भी बल्लेबाज ने ये माइलस्टोन इतने कम मैचों में हासिल नहीं किया है। इसके अलावा वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles