नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निगाहें होंगी। भारतीय टीम पर्थ में पहला टेस्ट जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। रोहित शर्मा पिछले मैच में नहीं खेले थे। वह दूसरे टेस्ट में खेलते दिखाई देंगे। वहीं पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में शतक जड़ा था। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करें। वैसे विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर का महीना शानदार रहा है, लेकिन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने 57 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 22 के औसत से रन बनाए हैं।
विराट कोहली का दिसंबर में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने दिसंबर में 39 पारी में 57.13 के औसत से 2171 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वह 3 बार बगैर खाता खोले भी आउट हुए हैं। दिसंबर में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोर करने के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 19 बार ऐसा किया है। सुनील गावस्कर ने 15 बार ऐसा किया है। कोहली ने 11 बार किया है।
रोहित शर्मा का दिसंबर में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 18 पारी में 22.06 के औसत से 353 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। 4 बार वह बगैर रन बनाए आउट हुए हैं। उनके नाम एक भी शतक नहीं है। रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज कुछ खास नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले चर्चा है कि वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं।