भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, कप्तान के तौर पर ब्रायन लारा ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है। लारा के बाद डॉन ब्रेडमैन के नाम बतौर कप्तान 4 दोहरा शतक शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 6 दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। इसके अलावा सहवाग ने 6 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है। द्रविड़ के बाद सुनील गावस्कर ने चार बार तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और वसीम जाफर ने अपने करियर में दो-दो बार दोहरा शतक जमाया है। कोहली ने इस दोहरे शतक के साथ ही कप्तान के तौर पर सबसे अधिक बार दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली दिल्ली टेस्ट के पहले दिन 156 रन बनाकर नाबाद थे। ऐसे में सभी को इंतजार था रविवार को खेले जाने वाले दूसरे दिन का। जहां विराट ने यह कारनामा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे। वहीं श्रीलंका को अगर इस मैच में वापसी करना है तो उन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम को ऑल आउट करना होगा।