नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली 9 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। अबतक 8800 से ज्यादा रन और 29 शतक जमा चुके विराट कोहली के पास 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे। उनके पास भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आने का मौका होगा।
क्लब में शामिल होने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक शतक लगाते ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में शतकों की संख्या 30 हो जाएगी। वह सचिन तेंदुलकर 51, राहुल द्रविड़ 36 और सुनील गावस्कर 34 के बाद 30 से ज्यादा टेस्ट शतक वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हो जाएंगे।
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली 3 शतक लगाते हैं तो भारत में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। एक शतक लगाने पर राहुल द्रविड़ की बराबरी करेंगे। दो शतक लगाने पर सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे। द्रविड़ के 15 और गावस्कर के 16 शतक हैं।
वीरेंद्र सहवाग से आगे निकलने का मौका
विराट कोहली के पास भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकलने का मौका होगा। कोहली के 4144 रन हैं। सहवाग के 4656 रन हैं। दोनों में 512 रन का फर्क है। 2 मैचों की टेस्ट में ऐसा नहीं हो पाता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वह भारत के लिए घरेलू सरजमीं पर चौथे सबसे ज्यादा बनाने वाले बन सकते हैं।
भारत में आंकड़े