26 अक्टूबर। विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में सबसे तेजी से 10,000 वनडे रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खुद को किसी बड़ी चीज का हकदार नहीं मानते हैं। कोहली का कहना है कि वह अब भी हर रन के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेंगे। ‘बीसीसीआई टीवी’ को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, ’10 साल तक खेलने के बाद भी मैं स्वयं को किसी बड़ी चीज का हकदार नहीं मानता हूं।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि और भी खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जिन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का बेसब्री से इंतजार है। इसलिए बेहतर प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी ही होगी।
‘टीम में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी’
उनका इशारा इस बात की ओर था कि टीम में बने रहने के लिए हर किसी को लगातार कड़ी मेहनत और प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो उन्हें रिप्लेस करने के लिए और भी युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं। विराट ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए खेलते हुए आपको हर रन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि कई और लोग हैं जो बेहद उत्सुकता से अपने देश के प्रतिनिधित्व का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जब आपको यह मौका मिला हो तो आपके भीतर वह भूख और जुनून होना चाहिए। आपको कभी भी कुछ भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। किसी भी स्तर पर स्वयं को संतुष्ट न करें।’ गौरतलब है कि विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 205 पारियों 10,000 वनडे रन पूरे कर लिए।