नई दिल्ली: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच तल्खी किसी से छुपी नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार नहीं बल्कि दो बार दोनों को लड़ते देखा जा चुका है। ऐसे में जब गौतम गंभीर को कोच बनाया गया तो यह सवाल उठा कि दोनों ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे तो क्या गिले-शिकवे भुला देंगे? जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI )के पदाधिकारियों से कहा है कि वह देशहित में गौतम गंभीर के साथ पुराने गिले-शिकवे भुलाने को तैयार हैं। बीसीसीआई पदाधिकारियो से उन्होंने कहा है कि पीछे हुए विवाद से ड्रेसिंग रूम में दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने गंभीर के साथ काम करने में खुद को सहज बताया है। आईपीएल में दोनों के बीच टकराव के मद्देनजर उन्होंने बीसीसीआई के संबंधित अधिकारियों को इस बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया है कि पिछले मुद्दों का ड्रेसिंग रूम में उनके पेशेवर संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद पर इस मामले पर चर्चा हुई थी। गंभीर की तरह दिल्ली के रहने वाले कोहली ने संबंधित पक्षों को आश्वासन दिया कि वह मानते हैं कि दोनों देशहित के लिए काम कर रहे हैं और पहले के मतभेदों से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
श्रीलंका दौरा भारतीय टीम के कोच के तौर पर गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। गौत गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 में लड़ाई देखने को मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान पहले कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई हुई थी। मैच खत्म होने के बाद कोहली और गंभीर भिड़ गए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 दोनों कड़वाहट भुलाकर एक दूसरे मिले भी थे।