नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट प्रारूप में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें इतने फोर लगाने की जरूरत है। कोहली भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे और पूर्व दिग्गजों की खास लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे।
विराट कोहली को है 9 चौकों की जरूरत
विराट कोहली को टेस्ट में 1000 चौकों का आंकड़ा छूने के लिए 9 चौकों की जरूरत है और उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वो इस खास मुकाम को हासिल कर सकते हैं। कोहली से पहले भारत की तरफ से टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर हैं। कोहली 1000 चौके पूरे करने के बाद इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। कोहली ने अब तक टेस्ट में 991 चौके लगाए हैं जबकि भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके (2058) तेंदुलकर ने लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके
2058 – सचिन तेंदुलकर
1654 – राहुल द्रविड़
1233 – वीरेंद्र सहवाग
1135 – वीवीएस लक्ष्मण
1016 – सुनील गावस्कर
991 – विराट कोहली</p>
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन
घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ भारत में अब तक 4 पारियों में 378 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 94.50 का रहा है जबकि दो शतकीय पारी भी उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेली है। भारत में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कोहली का बेस्ट स्कोर 204 रन रहा है।
विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट में प्रदर्शन
पारी : 4
रन : 378
औसत : 94.50
सर्वोच्च स्कोर : 204
शतक : 2