नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शनिवार (4 जनवरी) को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने का तरीका नहीं बदला। सीरीज में 8वीं बार वह ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें एक बार फिर आउट किया। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के साथ भारत का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया। बढ़त 63 रन की हो गई।
विराट कोहली के लिए पूरी सीरीज में ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद समस्या बनी रही। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई। इन दो पारियों को छोड़ दें तो हार बार कोहली विकेटकीपर या स्लिप में कैच देकर आउट हुए। कोहली 36 साल के हो गए हैं। उनकी फॉर्म काफी खराब चल रही है। ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल ली हो।