16 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 71 साल के इतिहास में अबतक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 11 टेस्ट सीरीज में 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत को पांच पर जीत तो वहीं 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है ,जबकि 11 मुकाबले ड्रा रहें हैं। भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहा है जिसमें भारत ने 11 टेस्ट सीरीज में कोई भी सीरीज नहीं जीत पाई है।
कोहली के पास शानदार मौका
विराट कोहली के पास इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका और इंग्लॅण्ड की सरजमीं में हार के बाद बेहतरीन वापसी करने का भी मौका है। भारत की ओर से कुल 13 खिलाड़ियों ने ही ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की है। जिनमे से नौ भारतीय कप्तान को जीत नसीब नहीं हुई है जबकि सौरभ गांगुली और सुनील गावस्कर ही ऐसे कप्तान रहे हैं जिनके हिस्से में हार और जीत का अंतर बराबर रहा है। जो इस हिसाब से वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल कप्तान रहे हैं। वहीं धोनी को 5 में से 4 टेस्ट मैचों में हार मिली है।
दो अहम कारण की भारत क्यों जीत सकती है यह सीरीज
टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर अबतक ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर बैट्समैन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक रन का योगदान अपनी टीम को दिया है। जबकि इस बार ये दोनों खिलाड़ी बाल टेम्परिंग विवाद से बाहर हैं , जिससे टीम इंडिया के लिए इस बार जीत की राह आसान होगी।
दूसरा मुख्य कारण है इस बार भारतीय टीम की गेंदबाजी सबसे ज्यादा आक्रामक रुख के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। टेस्ट में इस साल भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 197 विकेट लिए हैं।