नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बेटे की जन्म की वजह से इग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के छुट्टी ली थी और इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे। वहीं इसके ठीक बाद कुछ रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। यानी वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। अब कोहली को लेकर ऐसी खबर सामने आने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इस खबर को पूरी तरह से बकवास करार दिया।
कोहली को लेकर कौन फैला रहा है अफवाह
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि कोई चांस नहीं है, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बिना जाना संभव नहीं है। विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचाया था और वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे और आखिर यह सब कौन कह रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के पास और कोई काम नहीं है किया। इन सारी बकवास बातों का आधार क्या है और अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट कोहली का टीम में होना जरूरी है।
टीम को कोहली की है 100 फीसदी जरूरत
श्रीकांत ने कहा कि आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो वहां टिक सके और भारत को इस शीट एंकर की जरूरत है चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप हो। विराट कोहली के बिना भारतीय टीम आगे नहीं बढ़ सकती है और हमें उनकी 100 फीसदी जरूरत है। मेरा अब भी मानना है कि विराट कोहली को उसी तरह सम्मानित किया जाना चाहिए जैसा सम्मान 2011 में सचिन तेंदुलकर को मिला था। भारतीय टीम को विराट के लिए विश्व कप जीतना चाहिए और यह एक उपलब्धि होगी। वहीं आईपीएल की बात करें तो विराट कोहली इस सप्ताह के अंत में आरसीबी कैंप में शामिल हो सकते हैं और इस टीम को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 22 मार्च को सीएसके के साथ खेलना है।