भोपाल।अरबाजउद्दीन के शानदार शतक (117) की मदद से मयंक चतुर्वेदी अकादमी इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में आज विराट कोहली हाउस ने महेंद्र सिंह धोनी हाउस को 76 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मिनी वर्ग में युवराज हाउस ने धोनी हाउस को 52 रनो से पराजित किया।
आज का पहला मैच (मिनी ग्रुप अंडर 12) :- युवराज सिंह हाउस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 113/10 रन बनाए।शाश्वत ने 36,जयवर्धन ने 16 और शुभ ने 10 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी हाउस की ओर से ध्रुव पारवे ने 3 जबकि अभ्यांश और तोषण ने क्रमश 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी हाउस केवल 60 रन ही बना सकी। तोषण और ध्रुव ने क्रमश: 10-10 रन बनाए। युवराज सिंह हाउस की ओर से उदय और ध्रुव चौरे ने 3-3 विकेट जबकि शुभ ने 2 विकेट लिए। ध्रुव चौरे को शानदार प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच: पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली हाउस टीम ने 235/8 रन बनाये।कप्तान अरबाज़उद्दीन ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 117 रन ,प्रारब्ध मिश्रा ने 35 और सारांश सिंह ने 28 रन बनाये।महेंद्र सिंह धोनी हाउस की ओर से निश्चय सिकरवार और अक्षत सोलंकी ने क्रमश 3-3 विकेट जबकि पीयूष सिंह ने 2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी हाउस की टीम 159/6 रन ही बना पायी।ओजस्व यादव ने 75,आकर्ष देवजानी ने 20 और निर्मल मेवाडा ने 20 रन बनाये।विराट कोहली हाउस की ओर वंश ,अक्षत सिंह और अरबाज़उद्दीन ने क्रमश : 2-2 विकेट लिए। मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए अरबाज़उद्दीन को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय डॉ० सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ और स्पोर्ट्स प्रमोटर शिवनारायण शर्मा से कराया गया।