मोहाली, विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने खराब शुरूआत से उबरते हुए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कोहली ने छह रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 134 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेलने के अलावा धौनी (80) के साथ तीसरे विकेट के लिए 27.1 ओवर में 151 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की।कोहली ने मनीष पांडे (34 गेंद में नाबाद 28, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 ओवर में 97 रन की अटूट साझेदारी भी की। कोहली की यह पारी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन जेम्स नीशाम (47 गेंद में 57) और मैट हेनरी (37 गेंद में नाबाद 39) के बीच नौवें विकेट की रिकार्ड 84 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 ओवर में 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। नीशाम ने अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि हेनरी ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। टॉम लैथम (61) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा रोस टेलर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
भारत की ओर से केदार जाधव (29 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (46 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 75 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सीरीज का चौथा मैच रांची में 26 अक्तूबर को खेला जाएगा।लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। रोहित शर्मा ने मैट हेनरी के पहले ओवर में ही दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में अजिंक्य रहाणे (5) को कवर में मिशेल सेंटनर के हाथों कैच करा दिया।
धौनी ने सचिन के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने आज मोहाली में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में यह रिकॉर्ड बनाया है।धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को अपना तीसरा छक्का मारते ही सचिन को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 463 मैचों में 195 छक्के लगाये थे जबकि धौनी 281 वें मैच में 196 छक्के पर पहुंच गये हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में धौनी से आगे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (200), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (238), श्रीलंका के सनत जयसूर्या (270) और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (351) हैं।धौनी ने अपनी पारी में पांचवां चौका लगाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में 700 चौके भी पूरे कर लिए। धौनी इस मामले में यह उपलब्धि हासिल करनेवाले दुनिया के 28वें बल्लेबाज भी बन गये हैं। सर्वाधिक 2016 चौके का विश्व रिकॉर्ड सचिन के नाम है।
धौनी के वनडे क्रिकेट में 9000 रन
इसके अलावा धौनी ने वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करके भी नया मुकाम हासिल किया हैं। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरूद्दीन के बाद ऐसा करने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं। धौनी ने यह कारनामा 281वें वनडे मैच में पूरा किया है।