भोपाल: 15 से 17 जनवरी 2025 तक 46-वीं अखिल भारतीय विद्युत मंडल कुश्ती प्रतियोगिता “मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड” द्वारा जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित की गई जिसमें अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के वीरेंद्र कुमार दुबे ने 61-kg में भाग लेते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वीरेंद्र को राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि के लिए अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल
के संचालक-विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर,मुख्य प्रशिक्षक-विक्रम अवार्डि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तिमा बानो,सचिव-नफी़स कु़रेशी,लालू उस्ताद,लक्कू पहलवान,अब्दुल उमेर, शिवानंद बाथम़,शकील कुरेशी आदि सहित अखाड़े के पहलवानों ने स्वागत करते हुए शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाइयां दीं।