नई दिल्ली | वीरेंद्र सहवाग अपनी ट्वीट के जरिए धमाल मचाने का कोई भी मौका चूकते नहीं हैं। उन्हें जब भी कोई ऐसा मुद्दा मिलता है जिस पर कुछ उम्दा ट्वीट किया जा सके तो वो मौके को खाली नहीं जाने देते। उन्होंने अपने हाजिर जवाब ट्विट्स के जरिए इस माइक्रो ब्लागिंग साइट पर अपनी खास उपस्थिमि दर्ज करा ली है। क्रिकेट फील्ड के बाहर वीरेंदर सहवाग अब ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का मनोरंज कर रहे हैं। सहवाग अपने मजाकिया और व्यंगात्मक ट्विट्स के लिए जाने जाते हैं। वीरेंदर सहवाग के फॉलोवर्स जब भी किसी क्रिकेटर का बर्थडे पड़ता है तो उनके ट्विट्स पर नज़र डालना नहीं भूलते।
हाल ही में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। वीरेंदर सहवाग को इस जीत के साथ ही बेहतरीन ट्वीट करने का एक मुद्दा मिल गया और उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ियो का हौसला अफ़जाई किया। वीरेंदर सहवाग के इस ट्वीट पर हर भारतीय क्रिकेट फैन को गर्व होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि एशिया में क्रिकेट का असली चैंपियन भारत ही है। दरअसल, सहवाग बताना चाह रहे थे कि क्रिकेट के हर लेवेल, जिसमें एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन होता है भारत ही चैंपियन है। भारत एक साल में आयोजित होने वाले एशिया कप के तीनों संस्कारणों (मेन एशिया कप, विमेन एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप) में जीत करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।
इस साल की शुरूआत में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। हाल ही में, भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पाकिस्तान को फाइनल में 17 रन से हराकर लगातार छठी बार 2016 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। अब भारत की जूनियर टीम ने भी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिता बजीत लिया है। इस तरह एशिया में क्रिकेट का चैंपियन भारत ही है। वीरेंदर सहवाग ने भी अपनी ट्वीट में यही लिखा, ‘एशिया का एक ही चैम्पियन…।’ वीरेंदर सहवाग के इस ट्वीट को उनके फैंस ने बहुत पसंद किया और उस पर दिलचस्प रिप्लाई भी किया।