भोपाल। मप्र अंडर-14 क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। इसमें नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले भोपाल के देवांश यदुवंशी, अनुराग यादव और प्रखर सेन चयनित हुए हैं। टीम नौ जनवरी को मेरठ रवाना होगी। जहां वह राजस्थान, उप्र, विदर्भ और रेलवे से दो-दो हाथ करेगी। देवांश एनसीसीसी, अनुराग रेलेव यूथ और प्रखर सेन सेंट माइकल अकादमी में अभ्यास करते हैं। टीम इस प्रकार है- अनुज लाहोरे (कप्तान), आयुष आनंद (उपकप्तान), निशांत सिंह, देवांग व्यास, पार्थ, आदर्श दुबे, अनुराग यादव, मयूर पाटिल, देवांश यदुवंशी, यतेंद्र प्रजापति, अभी अग्निहोत्री, विशाल पटेल, विनीत सिंह, आर्यन पांडे और प्रखर सेन।