भोपाल: सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स के खेल शिक्षक विष्णु कांत सहाय को “वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट” की ओर से “स्पोर्ट्स कोचिंग एवं स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट” के फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में *राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान* से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में आज विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिली ने सहाय को विशेष रूप से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि विष्णु सहाय 30 वर्षों से अधिक समय से स्पोर्ट्स फील्ड में कार्य करते आ रहे हैं साथ ही वे कॉमनवेल्थ गेम्स व खेलो इंडिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की उप- प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी , खेल शिक्षक जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी, भूमिका सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।