भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार एक तरफ़ तो खेल बढ़ावा, और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ धरातल पर ना तो खेल को बल दिया जा रहा है, और ना ही खिलाड़ियों से किए वायदे पूरे किए जा रहे हैं। विश्वामित्र अवार्डी कोच ब्रजेश धुरैंटे ने अपना अवार्ड सरकार को लौटाया वुशु में तीन खिलाडियों को एकलव्य अवार्ड दिला चुके ब्रजेश धुरैंटे ने अपना अवार्ड सरकार को लौटा दिया है जिसकी वजह है अशोकनगर से भाजपा विधायक गोपीलाल यादव की वादा खिलाफी।
दरअसल भाजपा विधायक गोपीलाल यादव ने दो साल पहले अशोक नगर में इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए विधायक निधी से 11लाख रूपये देने की बात कही थी लेकिन जब ब्रजेश धुरैंटे ने उनसे मिल कर यह बात याद दिलाई तो विधायक ने अशोक नगर में इनडोर स्टेडियम बनाने के बात से इंकार कर दिया, जिससे नाराज विश्वामित्र अवार्डी कोच ब्रजेश धुरैंटे ने अपना अवार्ड सरकार को लौटा दिया।
पहले कोच ने अवार्ड विधायक को लौटना चला लेकिन विधायक ने यह कह कर लेने से मना कर दिया की जिसने दिया है उसी को लौटा दो. बाद में धुरैंटे ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना अवार्ड कलेक्टर अनुज रोहतगी को वापस कर दिया।