– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: विवेक परिहार के दोहरे प्रदर्शन की मदद से मशरूम वल्र्ड ने सुपर हीटर्स को 5 विकेट से हराकर 30वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में आसान जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मैच में अटल न्यूज इलेवन दो विकेट से जीती।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पब्लिक वाणी ने पहले खेलते हुए 18 ओवर के खेल में नौ विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें शिव ने 38, विशाल गर्ग ने 16 रन बनाए। मंसूर और नवल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अटल न्यूज ने 17.2 ओवर में आठ विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें नवल ने 20, अकबर ने 19, राजा ने 16 और आजम ने 12 रन बनाए। पीयूष मिश्रा और प्रकाश ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान मृगेंद्र सिंह, दीपक वाजपेयी और विशाल गर्ग को 1-1 विकेट मिले। इससे पहले खेले गए मैच में सुपर हीटर्स ने छह विकेट पर 135 रन बनाए। इसमें आदित्य मजूमदार ने 34 और साहिल रजक ने 31 रन बनाए। अभिषेक राज ने दो विकेट लिए। जवाब में मशरूम वल्र्ड ने 15.2 ओवर में 5 विकेट पर जरूरी रन बना लिए। विवेक परिहार ने 33, अजय इंगले ने 35 तथा विवेक साध्य ने 26 रन बनाए। मनोज मोटवानी ने चार विकेट लिए। विवेक परिहार मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। जबकि मनोज मोटवानी आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें जिला खेल अधिकारी विकास खराड़कर ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया
सुबह 9.00 बजे से
स्वदेश ज्योति बनाम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स
दोपहर 12.30 बजे से