भोपाल। स्वामी विवेकानंद हाउस ने मॉडल स्कूल में आयोजित अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उसने रोमांचपूर्ण फाइनल मुकाबले में सुभाष चंद्र बोस हाउस को तीन रनों से हराया। स्कूल के खेल मैदान पर सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में स्वामी विवेकानंद हाउस के कप्तान प्रियांश विश्वकर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टीम ने पहले खेलते हुए 134 रन बनाए। उसकी ओर से दीपेंद्र कुशवाहा ने 42 रनों का योगदान दिया। बोस हाउस के लिए सुमित शर्मा ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जवाब में सुभाष चंद्र बोस हाउस निर्धारित 20 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई। उसकी ओर से आरुष सोनी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। गेंदबाजी में दीपेंद्र कुशवाहा ने तीन विकेट चटकाए। दीपेंद्र कुशवाहा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल एसके रैनीवाल, कोच शैलेष शुक्ला, क्रिकेटर यश चौहान और खेल शिक्षक दीवान चंद्रमौली ने पुरस्कार वितरण किया।