11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

उज्जवल पालीवाल की शानदार गेंदबाज़ी से वीके-18 विजयी

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी इण्टर हाउस ओपन वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता -2019
भोपाल | स्थानीय बॉबेआली मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इण्टर हाउस ओपन वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज का मैच वीके-18 व एम एस डी-7 हाउस के मध्य खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उज्जवल पालीवाल की शानदार घातक गेंदबाज़ी के सामने कुछ ख़ास प्रदर्शन एम एस डी-7 के बल्लेबाज़ नहीं कर पाये व मात्र 114 /10 रन 33ओवरों मैं बना पाये ,
यश साहू ने 59 व यशराज सोलंकी ने 20 रन बनाए , वीके-18 की ओर से उज्जवल पालीवाल व शिवांश चतुर्वेदी ने क्रमशः 3-3विकेट लिए जबकि देवांश यदुवंशी ने 2 विकेट लिये।जवाबी पारी खेलते हुए वीके-18 की टीम ने 29 ओवरों मैं 115/6 रन बना कर मैच को 4 विकेट से जीत लियारजनीश बंसल व शिवम् ने क्रमशः 25-25 रन बनाए आदित्य ग़ौर ने 16 रन बनाए ।एम एस डी-7 की ओर से प्रारब्ध मिश्रा व सचिन ग़ौर ने क्रमशः 2-2 हर्ष सेन व दिशी माहेश्वरी ने 1-1 विकेट लिए ।इस प्रकार वीके-18 ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया ।
मैच मैं शानदार गेन्दबाज़ी के लिए उज्जवल पालीवाल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी उज्जवल पालीवाल को पुरस्कृत किया सेंट्रल ज़ोन खिलाड़ी कुमारी प्रीति यादव व वरिष्ठ क्रिकेटर हेमंत सूदन ने ।
आज के मैच :-बाबेअली मैदान (ओपन वर्ग )वीके -18 विरुद्ध एस टी-10 प्रातः 7-30 बजे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles