इंदौर: यशवंत क्लब में खेली जा रही 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के तहत खेली गई वी.के. अग्रवाल मिक्स्ड पेयर्स ट्रॉफी का खिताब कोलकाता की मोनिका जाजू व सुमित मुखर्जी की जोड़ी ने अपने नाम किया। स्पर्धा के दूसरे दिन हुए दो सेशन में कुल 15 राउण्ड खेले गए जिसमे 60 पॉइंट लेकर कोलकाता की जोड़ी मोनिका जाजू व सुमित मुखर्जी ने खिताब हासिल किया।
दूसरा स्थान दिल्ली की आशा शर्मा व कोलकाता के अभिजीत चक्रबर्ती ने 41.49 पॉइंट के साथ हासिल किया। तीसरा स्थान मुम्बई की कामना शर्मा व कोलकाता के पिजुष कांति बोराई ने 38.89 पॉइंट के साथ हासिल किया। चौथा स्थान दिल्ली की उमा रेलान व सुनील भाटिया ने 35.11 पॉइंट के साथ प्राप्त किया।
विजेता जोड़ी को 60000, उप विजेता जोड़ी को 40000 हजार, तीसरा स्थान प्राप्त जोड़ी को 30000 व चौथा स्थान प्राप्त करने वाली जोड़ी को 20000 रुपये की इनामी राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। जो जोड़ियां फाइनल राउंड में नहीं पहुंच सकती थी उनके लिए कनसोलेशन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें जेसन डाबरीवाल व सौम्या दास प्रथम रहे । दूसरा स्थान विद्या पटेल व पिंटू साव ने हासिल किया। इन्हें भी 25000 और 15000 रुपये की नगद राशि दी गई। विद्या पटेल मध्य प्रदेश के रायबिलपुरा क्षेत्र की निवासी है और इन्होंने भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है । उनके उत्कृष्ट खेल को देखते हुए भारत सरकार ने आयकर विभाग में पदस्थापना दी है।
पुरस्कार वितरण यशवंत क्लब के सचिव श्री संजय गोरानी के मुख्य अतिथि में हुआ। अध्यक्षता श्री वीके अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती शशि कला अग्रवाल ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज संगठन के अध्यक्ष डॉ अनिल विजयवर्गीय,अजय अग्रवाल व एचसीएल कंपनी की डायरेक्टर व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती किरण नाडर विशेष रूप से उपस्थित थी। स्वागत पंकज अग्रवाल, हेमंत पूरकर व प्रकाश आचार्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन जीतेश अग्रवाल ने किया। गुरुवार से कालानी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे।