भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेन्ट का उदघाटन 18 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे किया गया। आज पहला मुकाबला डब्लूसीआर और खेल पत्रकार एकादश के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर डब्लूसीआर ने पहले बल्लबाज़ी करने का निर्णय लिया , डब्लूसीआर की तरफ से आसिफ खान ने 45 गेंद पर 76 रन नाबाद और अंकुश सिंह 10 गेंद पर 25 रन और इक़बाल सिद्दीकी ने 27 रन की बदौलत 4 विकेट पर 161 रन बनाए ।
पत्रकार एकादश की तरफ से विवेक साध्य ने 2 और विक्रम एवं ललित ने 1-1 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार एकादश 82 रन ही बना सकी जिसमे अकबर ने 21 और आनंद ने 20 रनों का योगदान दिया । डब्लूसीआर की तरफ से अंकुश , इक़बाल सिद्दीकी, रविंद्र और विनय ने २-2 विकेट लिए। डब्लूसीआर ने यह मैच 80 रनों से जीता।
दूसरा मुकाबला रज़ा फेन्स क्लब और स्पार्टन क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लबाज़ी करते हुए स्पार्टन क्लब 19 ओवर में 117 रन बनाकर आलआउट हो गयी रशीद और परीक्षित ने 30 -30 और अनवर ने 21 रन बनाए। रज़ा फेन्स क्लब की तरफ से अज़हर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट पवन ने 2 फैय्याज और सुशील ने 1- 1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी रज़ा फेन्स क्लब ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन बना लिये और यह मेच 5 विकेट से जीत लिया रज़ा फेन्स क्लब की तरफ से आबिद रज़ा ने नाबाद 35 रन शारिक ने 32 बनाए स्पार्टन के सलमान ने 2 विकेट लिए।यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास और आयोजन अध्यक्ष अमिताभ वर्मा ने दी ।
ध्रुवनारायण सिंह जी में हुआ इस अवसर कोच शैलेष शुक्ला, पूर्व रणजी टीम कप्तान मध्य प्रदेश बृजेश तोमर के अलावा स्पोर्ट्स प्रमोटर डॉ सुशिल सिंह ठाकुर वरिष्ठ क्रिकेटर इक़बाल सिद्दीकी, मुजिबुद्दीन, अमिताभ वर्मा , अतुल वर्मा विजय तिवारी आदि भोंपाल शहर के सभी वरिष्ठ खिलाडी उपस्थित रहे।