कार्डिफ। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी फाइनल में सीधे गेम में हार गयी और इस तरह से उन्हें वेल्स अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में उप विजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। भारत की इस गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी को ओल्गा मोरोजोवा और एनस्तेसिया चेर्वयाकोव के हाथों 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले अश्विनी और सिक्की ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सोफी ब्राउन को आसानी से 21-16, 21-18 से हराया था। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 39 मिनट में जीता था। इस बीच जिष्णु सान्याल और शिवम शर्मा की पुरूष युगल जोड़ी सेमीफाइनल में चीनी ताइपै के लियाओ कुआन हाओ और लु चिया पिन के हाथों 17-21, 15-21 से हार गयी। भारतीयों को मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भी निराशा हाथ लगी। एन सिक्की रेडडी और प्रणव जेरी चोपड़ा केवल 39 मिनट में मलेशिया के गोह सून हुआट और शेवोन जेमी लाइ से 16-21 14-21 से हार गये।