जीत के इरादे से मैदान पर उतरी गुजरात लायंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 136 रन का आसान सा लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट से दमदार जीत हासिल की। वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 4 छक्के जड़ते हुए शानदार 76 रन बनाए। वहीं ऑनरीकेज ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 39 गेंदों पर 52 रन बनाए। हैदराबाद इसी के साथ अंक तालिका में सबसे टॉप पर आ गई है। इससे पहले टीम ने पांच अप्रैल को खेले गए पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराया था। वहीं गुजरात टीम की यह लगातार दूसरी हार है। उसे अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात लायंस 7 विकेट खोकर 135 रन बना ही बना सकी। जेसन रॉय (31), दिनेश कार्तिक (30) जबकि ड्वेन स्मिथ ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए। गुजरात के लायंस पर अफगान खिलाड़ी राशिद खान भारी पड़े। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, हैनरिस, युवराज सिंह, दीपक हुडा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, आशीष नेहरा।
गुजरात लायंस : ब्रेंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, तेजस बरोका, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, कौशिक, बासिल थंपी।