नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है जो विश्व क्रिकेट में ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है. दरअसल, एस्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्विंग के जादूगर ने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर बात की और उसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम करार दिया है. वसीम ने तूफानी पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज मैल्कम मार्शल को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा है
वसीम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “देखिए वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल अकेले ऐसे गेंदबाज रहें हैं जिन्होंने एशियाई धरती पर भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. मैं जब युवा था तो उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था. एक बार मैंने उनसे पूछा भी था कि आपकी खासियत क्या है. इसपर उन्होंने मुझे समझाया था कि, पहले ही गेंद से आप बल्लेबाज पर अटैक करना शुरू कर दें, ना कि पहले वार्म अप करें और बल्लेबाज को कमजोर गेंद शुरुआत में करें.”
अकरम ने आगे कहा, “उनसे मैंने सीखा कि आपको पहली ही गेंद से आक्रमकता दिखानी होती है, कई सारे ऐसे गेंदबाज होते हैं जो पहले के दो से तीन गेंद हल्की फेंकते हैं जिससे वो अपनी शरीर को खोल सके, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. यदि आप ऐसे करेंगे तो आप बल्लेबाज को पिच पर जमने का मौका देंगे. आपको पहले ही गेंद से प्रहार करना होगा. यही मैंने उनसे सीखा है. मैं उन्हें यकीननन ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) मानता हूं.”
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, “देखिए सभी बात करते हैं डेनिल लिली की, लेकिन उन्होंने सबकॉन्टिनेंट में विकेटे नहीं ली. सर रिचर्ड हैडली और मार्शल मेरे लिए यकीनन सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं. मैल्कम मार्शल खासकर काफी तेज थे. वो पहले ऐसे वेस्टइंडीज गेंदबाज थे जिन्होंने रिवर्स स्वींग करना सीखा था. उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है .”